कोटा कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी से निराश्रित ग्रह के करीब ढाई सौ बच्चों को सर्कस दिखाने की मांग

बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य अरुण भार्गव ने कोटा कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग करी है कि कोटा में निराश्रित बालक एवं बालिका गृह उसमें आवासित करीब ढाई सौ बच्चे एवं कुछ स्टाफ जो बच्चों को संभालेगा उन को पूर्व में जादूगर का शो दिखाने की व्यवस्था करी थी आदेश करें थे उसी को ध्यान में रखते हुए दीपावली के पूर्व इन सभी बच्चों को कोटा में लग रहे सर्कस को दिखाने की कृपा करें बच्चों को बहुत अच्छा लगेगा कुछ ग्रहों बच्चों को मेला समिति के अध्यक्ष द्वारा झूले चाट पकौड़ी व अन्य चीज दिखाई गई है और खिलाई गई है लेकिन एचआईवी सेंटर बालक एवं बालिका गृह जो बच्चे नियमित दवाई लेते हैं तथा धूल से नुकसान होता है वह मेला दशहरा देखने नहीं जा पाए इसलिए संस्कार चाइल्ड केयर के बालक एवं बालिका गृह के बच्चों को भी कोटा में लग रहे सर्कस को दिखाने की कृपा करें।