दुकान के सामने बैठकर गाली-गलौच करने पर टोकने की बात को लेकर युवकों ने हंगामा कर दिया। युवकों ने एक अन्य युवक से धक्का-मुक्की की। दुकान के गेट पर डंडे से वार किया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। घटना शनिवार रात 8 बजे के आस-पास की है। घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत अनन्तपुरा थाने में दी है। पीड़िता रामजानकी ने बताया- वह अनन्तपुरा तालाब गांव इलाके में रहती है। घर के बाहर ही दुकान लगा रखी है। दुकान के सामने एक चौक है। इस चौक में गली के कुछ युवक बैठकर नशे में गाली गलौच करते है। कई बार उनको समझाया लेकिन उनके समझ में नहीं आया। शनिवार रात को वो मंदिर गई हुई थी। बेटा दुकान पर बैठा हुआ था। 8 बजे करीब किराएदार आया। उसने बेटे से सिम पोर्ट करवाने की बात कहीं। दोनों बात कर रहे थे। उसी दौरान चौक में बैठे युवक दुकान पर आए और किराएदार से उलझ गए। उन्होंने किराएदार से धक्का-मुक्की की और थप्पड़ मारा। बेटे ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी वार कर दिया। गली के लोगों ने समझाइश की। थोड़ी देर बाद 4 युवक आए। उनके पास डंडे थे। उन्होंने आते ही दुकान के गेट पर डंडे से वार किए। हमले में 18 साल के बेटे के हल्की चोट लगी। गली के लोगों ने बीच बचाव किया। इसकी शिकायत 112 नम्बर पर की। काफी देर बाद पुलिस मौके पर आई। बाद में थाने में जाकर लिखित शिकायत दी है।