इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए हमलो को लेकर बयान दिया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमले ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अपने सभी टारगेट्स को हासिल किया है।वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने भी इस पर आज पहली बार बयान दिया। खामेनेई ने कहा, इजराइल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर बताना चाहिए और न ही इसे कमतर समझना चाहिए।उन्होंने कहा, इजराइल को ईरान और उसके युवाओं की ताकत समझाना जरूरी है। ये अधिकारियों पर निर्भर करता है कि वो इजराइल को ईरानी जनता का संदेश कैसे देते हैं। अधिकारी ऐसे कदम उठाएं जो देश के हित में हो।दूसरी तरफ ईरान के अधिकारियों ने भी कहा है कि उनके पास इजराइली हमले का जवाब देने का अधिकार है। हालांकि ईरानी सेना पहले ही कह चुकी है कि गाजा और लेबनान में सीजफायर किसी भी जवाबी हमले से महत्वपूर्ण है।ईरानी सुप्रीम लीडर रविवार को इजराइली हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के फ्यूनरल (अंतिम संस्कार) में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात की।