छोटे भाई जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जमकर ठुमके लगाए। शनिवार की रात को दौसा में भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग करने मंत्री पहुंचे थे। तभी गांव की महिलाओं ने उनसे डांस की फरमाइश कर दी। इस दौरान महिलाओं ने 'किरोड़ी बाबा चीज सोना की....' गीत गाया। इसका मतलब है- किरोड़ी लाल का व्यक्तित्व सोने की तरह है। दौसा सीट पर विधानसभा उप चुनाव के प्रचार कैंपेन के तहत​​​​​ किरोडीलाल मीणा गांव-ढाणियों तक जनसंपर्क कर वोट की मनुहार कर रहे हैं। शनिवार रात किरोड़ीलाल दौसा जिले के लवाण गांव पहुंचे थे। इससे पहले भी कई मौकों पर किरोड़ीलाल मीणा डीजे व लोकगीतों पर कई बार नाचते हुए देखे गए हैं।