बालोतरा, 26 अक्टूबर। जवाहर नवोदय विद्यालय बालोतरा एवं बाडमेर में कक्षा 9वीं और 11वीं में रिक्त स्थानों हेतु प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। जिसकी परीक्षा की तिथि 08 फरवरी 2025 प्रस्तावित है।

जवाहर नवोदय विद्यालय, पचपदरा के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण ने बताया कि कक्षा 9वीं में आवेदन के लिए विद्यार्थी वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 08वीं मे बालोतरा एवं बाडमेर जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही उनकी जन्मतिथि 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 तक (दोनों तारीख शामिल) होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं में आवेदन के लिए विद्यार्थी वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में बालोतरा एवं बाडमेर जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही उनकी जन्मतिथि 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 तक (दोनों तारीख शामिल) होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाईट http://navodaya.gov.in से अवलोकन कर सकते है।