आबूरोड रीको पुलिस ने तीन हजार लीटर कच्ची शराब की नष्ट
- दो अलग-अलग मामलों में की कार्रवाई, दो मुल्जिमों को किया गिरफ्तार
आबूरोड (सिरोही)। वांछित अपराधियों, कच्ची शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबूरोड रीको थाने के थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में टीम ने सियावा, मालियावास व सुलियाफली के जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियों समेत करीब तीन हजार लीटर हथकढ़ शराब (वॉश) नष्ट किया गया। हथकढ़ शराब के मामले में दो अलग-अलग कार्रवाई कर बीस लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मुल्जिम जामतसिंह पुत्र अनुपसिंह राजपूत निवासी आंतरोली पुलिस थाना पालनपुर (बनासकांठा) व हाल मावल निवासी को दस लीटर हथकढ़ शराब परिवहन करते तथा सुलियाफली (सियावा) निवासी हीरा पुत्र मोती गरासिया को दस लीटर कच्ची शराब परिवहन करते पकड़ कर हथकढ़ शराब बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए।
............................................