श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन भौकाल" के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शिवनारायण आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के निकट सुपरविजन में श्री भंवरलाल उनि, थानाधिकारी बायतु मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अशोक लिलेण्ड चार चक्का टेम्पों में 25 काले रंग के प्लास्टिक कटटों में भरे कुल 516.420 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जिसकी कुल कीमत 35 लाख रूपए आंकी गई है, को बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर नरेश कुमार उर्फ नरू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 25.10.2024 को श्री भंवरलाल उनि. थानाधिकारी बायतु मय जाब्ता द्वारा मुखबीर सुचना अनुसार बायतु बाईपास रेलवे अण्डर ब्रिज के पास नाकाबन्दी की जा रही थी। दौराने नाकाबन्दी नेशनल हाईवे से माधासर की तरफ से आये अशोक लिलेण्ड चार चक्का टेम्पों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रूकवाने का प्रयास किया तो टेम्पो चालक पुलिस नाकाबन्दी को देखकर टेम्पों को सड़क पर छोड़कर भागने लगा जिसका करीब 500 मीटर तक पीछा कर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम नरेश उर्फ नरू पुत्र खेमाराम जाति जाट उम्र 18 साल निवासी डाबलीसरा पुलिस थाना सदर बाड़मेर होना बताया तथा टेम्पों में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ होना बताया। अशोक लिलेण्ड चार चक्का टेम्पों में 25 काले रंग के प्लास्टिक कटटों में भरे कुल 516.420 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन अशोक लिलेण्ड चार चक्का टेम्पों को बरामद किया जाकर मुलजिम नरेश कुमार उर्फ नरू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नरेश कुमार उर्फ नरू से गहनतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार मुलजिमः-

01. नरेश उर्फ नरू पुत्र खेमाराम जाति जाट उम्र 18 साल निवासी डाबलीसरा पुलिस थाना सदर बाडमेर।

पुलिस टीमः-

1. श्री मांगीलाल कानि. 1431 पुलिस थाना बायतु,

2. श्री देवाराम कानि. 412 पुलिस थाना बायतु,

श्री भगाराम कानि. 832 पुलिस थाना बायतु,

3. 4. श्री वीरमाराम कानि. 1736 पुलिस थाना बायतु,

5. श्री चुतराराम कानि. 1537 पुलिस थाना बायतु,

6. श्री भरत कुमार कानि. 1784 पुलिस थाना बायतु।