आमुखीकरण सह समीक्षा बैठक में की डिजिटल एप - मॉड्यूल के डाटा पर चर्चा
बूंदी। शहर के एक निजी रिसोर्ट अनंता के सभागार में जपाइगो संस्था के द्वारा सीआरएसाई सीडीआई  प्रोग्राम की आमुखीकरण सह समीक्षा बैठक में चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं पर चलने वाली डिजिटल एप प्रसव वॉच, ईआरसीएच एप, एमओ मॉड्यूल से आने वाले डाटा पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश सक्सेना एवं सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय ने मातृ स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल उपकरणां बीपी मशीन, वजन मशीन, हीमोग्लोबिन मशीन, डॉपलर, ग्लूकोमीटर के फायदे को बताया। नैंनवा एसडीएच के पीएचओ डाँ कृष्णकांत एवं हिण्डोली ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राकेश मंडोवरा ने लेबर रूम में प्रसव वॉच की उपयोगिता को विस्तृत रूप से बताया। प्रसव वॉच के माध्यम से समय रहते  एचआरपी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर आगे के स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर ईलाज के लिए रेफर कैसे किया जाता है। जपाईगो सस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संजीब घोष ने बताया कि वात्सल्य डीजी कीट में दिए गए सात उपकरणों की मदद से उच्च संस्थानों एवं उपस्वास्थ केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव के बाद जाँचो में मदद मिलती है। साथ ही इन उपकरणों से लिए जाने वाले डेटा को हम कही से भी देख सकते है।
इस मौके पर डॉ लक्ष्मी वर्मा, डॉ सुरेश मीना, डॉ अविनाश शर्मा, डॉ रमेश कुशवाहा, डॉ खेमचंद गोस्वामी, डॉ इंद्र पाल सिंह, डीपीओ राहुल माधुर, जपाईगो संस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संजीव घोष, नेहा पाण्डे, संतेन्द्र दुबे, की  बीपीओ अशोक वैष्णव, उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम नफीसा बानो, वेली मैथ्यू, पुनामा, उर्मिला, कौशल्या कटारिया, संपत कवर, सरिता पंकज, संजय मंगल, सरिता पाराशर, सीमा मेहरा, बबीता भटनागर, निधि सिंह, सोनाली गुप्ता सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं