ईरान के 1 अक्टूबर को इज़रायल के सैन्य ठिकानों पर हमले का आज इज़रायल ने भी जवाब दे दिया है। इज़रायल ने आज तड़के ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागते हुए ईरान के हमले का बदला लाया। ईरान ने जब इज़रायल पर हमला किया था, तो इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना के कई अधिकारियों ने ईरान के हमले के बाद चेतावनी दे दी थी कि इज़रायल चुप नहीं बैठेगा और ईरान से बदला लेगा। इज़रायली सेना भी ईरान से बदला लेने की तैयारी कर रही थी और आज इज़रायल ने ईरान पर मिसाइलें दागते हुए हमले का बदला ले लिया है। इज़रायल के हमलों में ईरान के 2 सैनिक भी मारे गए हैं। अब इज़रायली हमलों पर ईरान की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। इज़रायल के हमलों पर ईरान की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ गई है। ईरान के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है, “ईरान के पास हक है और उसका कर्तव्य भी है कि वो विदेशी हमलों से अपनी रक्षा करे।