विधानसभा उपचुनावों को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन है। आज बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद आयोजित होने वाली नामांकन सभाओं को बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता संबोधित करेंगे।वहीं, सलूंबर में कांग्रेस से रेशमा मीणा को टिकट देने के बाद नाराज हुए कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के भतीजे मुकेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले लिया है।सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर आयोजित होने वाली सभाओं को संबोधित करेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दौसा और देवली-उनियारा में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने शुक्रवार सुबह नामांकन दाखिल किया।