नगर निगम हेरिटेज की तीसरी साधारण सभा की बैठक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना में शुरू हो गई है। साधारण सभा की बैठक 11:07 बजे शुरू हुई। इसके बाद सभी दिवंगत नेताओं और वरिष्ठ लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए साधारण सभा को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।हेरिटेज निगम के इतिहास की तीसरी साधारण सभा बैठक में आज कुल 13 प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। इसमें चांदपोल सर्किल का नाम बदलने के साथ ही दीपावली पर सभी पार्षदों को 10 अस्थाई कर्मचारी देने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।नगर निगम हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कहा- आम जनता कि इस सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पार्षदों से चर्चा के बाद साधारण सभा की बैठक के लिए कुल 13 प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इनमें जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण के साथ ही बढ़ती पार्किंग की समस्या को कम करने के लिए पार्किंग और ई-रिक्शा को व्यवस्थित तरीके से चलाने की गाइडलाइन बनाने जैसे प्रस्ताव शामिल है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है आज बैठक में सभी पार्षद सार्थक चर्चा कर जयपुर के विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं