बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरूवार को सेड़वा उपखंड क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय गतिविधियों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जिला कलक्टर टीना डाबी ने सेड़वा उपखंड कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित राजस्व प्रकरणों एवं विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने उपखंड कार्यालय में संपादित किए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करने के साथ चिकित्सा उपकरणों, निशुल्क दवाइयों एवं जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं मरीजों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने सेड़वा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रिकार्ड का निरीक्षण करने के साथ अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सेड़वा पुलिस स्टेशन पहुंचने पर जिला कलक्टर टीना डाबी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।