कोटा. कनवास थाना क्षेत्र के दरा में दुकानदार से 50हजार की ठगी करने वाले 2ठगों को पुलिस ने पकड़ा। कनवास थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि दरा निवासी जुम्मा खान (55) ने थाने में रिपोर्ट दी कि दरा बस स्टैण्ड पर पान की दुकान व फल फ्रूट के ठेले पर फोन पे स्केनर मशीन को लगाने की कहकर मोबाईल फोन से 50हजार रूपये ऑनलाईन गेमलिंग ऐप LASER 247.COM पर पेमेन्ट कर दिया। जिस पर साइबर ठगी की घटना को गम्भीरता से लेते हुऐ 2 ठगों को गिरफ्तार किया गया।वहीं विशेष टीम का गठन कर इलेक्ट्रोनिक संसाधनो एवं मुखबिरों से सूचना के मुताबिक़ ठगी सोयब खान पुत्र अब्दुल नफीस पठान (25) निवासी सुलभ कॉम्पलेक्स के पास डडवाडा रंगपुर रोड थाना भीमगंजमण्डी कोटा शहर व अल्फेज पुत्र फिरोज खान पठान (20) निवासी अन्जुमन मस्जिद के पास खेडली फाटक थाना भीमगंजमण्डी जिला कोटा शहर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। इस दौरान पतराम, दिनेश, विनोद, मुकुट बिहारी, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं