राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस ने सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें से 6 कैंडिडेट पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने झुंझुनूं से वर्तमान सांसद के बेटे को मैदान में उतारा गया है।वहीं, रामगढ़ विधानसभा सीट से आर्यन जुबेर को टिकट मिला है। वे पूर्व विधायक जुबेर खान के बेटे हैं। इधर खींवसर से रतन चौधरी के नाम की घोषणा के बाद उनके पति ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर गठबंधन की चर्चाओं को खत्म कर दिया है।करीब चार दिन पहले भाजपा भी उपचुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें उसने 6 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा की थी। चौरासी सीट पर पार्टी ने प्रत्याशी अब तक घोषित नहीं किया है। वहीं, खींवसर से आरएलपी ने भी अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। जबकि उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। खींवसर सीट पर कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से गठबंधन नहीं करके खुद का उम्मीदवार उतार दिया है। खींवसर सीट से सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।सवाई सिंह पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में चले गए थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी पत्नी को उपचुनाव में टिकट दिया है। रतन चौधरी डॉक्टर रह चुकी हैं। भाजपा नेता सवाई सिंह चौधरी ने पत्नी रतन चौधरी को टिकट मिलते ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने देर रात ही इसकी घोषणा कर दी।