ककोड़.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ककोड़ इकाई द्वारा कस्बे में सोमवार को युवाओ में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन को जागृत  करने के लिये पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया .पथ संचलन कल्याण चिल्ड्रन एकेडमी से प्रारंभ हो कर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुये बस स्टेंड पर जाकर विसर्जित हुआ.इसमें लगभग १२० से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया गया .