वीवो जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। अटकलें लगाई जार रही हैं कि कंपनी का यह फोन Vivo S20 नाम से मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह अपकमिंग फोन Vivo S19 को रिप्लेस करेगा जिसे इसी साल मई महीने में S19 Pro के साथ लॉन्च किया गया था।

Vivo S20 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। वीवो का यह फोन Vivo S19 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। इस फोन को चीन में मई महीने में लॉन्च किया गया था। Vivo S20 स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं है। वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है, जिसे कथित तौर पर S20 बताया जा रहा है।

इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे डिस्प्ले, कैमरा, चिपसेट और बैटरी की डिटेल्स लीक हुई हैं। कंपनी ने Vivo S19 स्मार्टफोन को प्रो मॉडल के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vivo S20 स्मार्टफोन भी Vivo S20 Pro के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।