सर्व हिन्दू समाज मद भागवत कथा आयोजन समिति की ओर से सोमवार को भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ जिसमें सनातन महाराज के श्री मुख से भागवत कथा का वाचन किया गया।

सनातन धर्म सभा समिति सदस्य उत्तम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा निकालकर किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त जनो द्वारा कथा को गाजे बाजे के साथ वृंदावन बगीची स्थित व्यास पीठ पर कथा को विराजमान करवाया गया।

कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि कथा के पहले दिन कथा वाचक सनातन महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत कथा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य व त्याग का समागम है इसको सात दिन तक सुनने वाले प्राणी को अति भग्यशाली बताया है व कथा के आयोजन करने वाले समस्त सदस्यों को कल्याणकारी का रूप देकर कहा कि भागवत कथा को रोज सुनने से आत्मा व मन पवित्र होकर परमात्मा से जुड़ाव होता है।

पुरुषोत्तम गोयल ने कहा कि भागवत कथा का आयोजन हर रोज दोपहर 3 से 6 बजे तक रखा गया है कल श्री मद भागवत महात्मय के बारे में सनातन महाराज द्वारा जानकारी दी जाएगी।

भारत विकास परिषद से भवानीशंकर गौड़ ने कहा कि भागवत कथा सनातन धर्म का प्रमुख ग्रंथ है प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे आयोजन में भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष अशोक व्यास,नगर अध्यक्ष घनश्याम सिंह राजपुरोहित,गौतम चोपड़ा,राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सत्य नारायण अवस्थी,भारत विकास परिषद अध्यक्ष हरिप्रसाद गोठवालिया,मुकेश अग्रवाल,दिनेश पूँगलिया,आसुराम सुथार,किशन भाटी, पारस भाटी देवीलाल गौड़,गोविन्द प्रजापत,अरुण गौड़,हीरालाल प्रजापत,यशोदा अग्रवाल, नवरत्न अग्रवाल, विजय व्यास, आनंद दवे, विपिन दवे, अशोक सिंह,राजू माली सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे