बालोतरा, 21 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने सोमवार को भांडियावास रोड से जेरला रोड, हाउसिंग बोर्ड, समदड़ी रोड, मेगा आवास योजना पहुंच सफाई, पेयजल तथा सीवरेज के संबंध में जायजा लिया। 

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और नियमित तौर पर सफाई सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने नियमित रूप से वार्डाे में साफ सफाई सुनिश्चित करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग कार्य करवाए जाने की बात कही। नगर परिषद के अधिकारियों से चर्चा कर शहर भर में प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए प्रत्येक वार्ड में सड़कों तथा नालियों की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को मेगा आवास योजना में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाने के साथ अनुमानित लागत की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये। उन्होने रूडीफ द्वारा शहर में बिछाई जा रही सिवरेज लाइन को मुख्य लाइन से जोडने के पश्चात घरों के कनेक्शन करने एवं ढलान का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य जिस क्षेत्र में पुर्ण हो, समय पर सडक बनाना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र मेहता, नगर परिषद सहायक अभियंता अखाराम पंवार के साथ रूडीफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।