बैरवा समाज के मंदिर को तोड़े जाने के प्रयास पर विधायक प्रेमी ने जताई नाराजगी
प्रशासन से दलित समाज की आस्था का सम्मान करने की मांग
बूंदी। नैनवा तहसील के ग्राम गुजरिया का खेडा में बैरवा समाज के मंदिर को लेकर चल रहे विवाद पर के. पाटन विधायक सीएल प्रेमी ने बयान जारी कर कहा कि ग्राम गुजरिया का खेड़ा में बैरवा समाज का वर्षों पुराना मंदिर बना है जो समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है।
विधायक प्रेमी ने कहा कि प्रशासन झूठी शिकायत के आधार पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए इस मंदिर को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। यदि मंदिर की चारदीवारी या मंदिर के किसी हिस्से को नुकसान पहुंचाया गया तो इसे समाज और कांग्रेस का कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। विधायक प्रेमी ने कहा कि मंदिर को तोड़े जाने की खबर को लेकर बैरवा समाज ही नहीं समूचे दलित समाज में आक्रोश है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से दलित समाज की भावनाओं और आस्था को ध्यान में रखते हुए बैरवा समाज के मंदिर को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाने का आग्रह किया है।