iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसमें 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6150 mAh की बैटरी मिलेगी। परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। साथ ही फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगी। चाइना में लॉन्च होने के बाद इसे भारत में पेश किया जाएगा

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लॉन्च होने से पहले आईकू के फ्लैगशिप फोन iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन की डिटेल ऑफिशियली कन्फर्म हो चुकी है। फोन जल्द ही चाइना में लाया जा रहा है। इसको अक्टूबर के अंत में चाइना में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर को भारत में इसकी एंट्री होगी। इसे आईकू 12 के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ कंपनी लेकर आ रही है। इसे पिछले साल 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन

आईकू 13 को क्वालकॉम की सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ लाया जा रहा है। नई चिप पिछले मॉडल में दी गई चिप से बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा करती है। ध्यान रखें फिलहाल क्वालकॉम ने नेक्स्ट स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिप के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है। हालांकि वीवो के वाइस प्रेसीडेंट जिंगडोंग ने खुलासा किया है कि फोन में क्वालकॉम की यही चिप मिलेगी। इसे 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।