शहीद दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नेशनल पुलिस मेमोरियल (NPM ) पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के ये जवान कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से किबिथु तक देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। आतंकवाद, घुसपैठ और धार्मिक तनाव के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।इस दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने भी शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि पिछले साल 216 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। वही आजादी के बाद से अब तक 36,468 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।हर साल 21 अक्टूबर को नेशनल पुलिस मेमोरियल पर शहीद दिवस मनाया जाता है। इसकी अध्यक्षता आमतौर पर केंद्रीय गृह मंत्री करते है। इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय सशक्त पुलिस बल एक साथ परेड करते हैं।