पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अर्जित प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

बैठक में जिला कलक्टर ने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों को इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए।