टेक्नो जल्द ही भारत में टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 5G को लॉन्च करने वाला है। फोल्डेबल फोन को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लाया गया है। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। फोल्ड फोन में 70W अल्ट्रा चार्ज वाली बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। इसकी एक्स पर झलक भी दिखी है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

टेक्नो भारत में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी जल्द ही भारत में टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 5G (Tecno Phantom V Fold 2 5G) को लेकर आ रही है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने एक एक्स पोस्ट के जरिये दी है। इसे पिछले महीने 13 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया गया है।

टेक्नो ने X पर एक फोटो भी साझा किया गया है, जिससे फोल्डेबल फोन की झलक मिलती है। इसकी लॉन्च डेट फिलहाल कन्फर्म नहीं है, लेकिन कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया है। अपकमिंग फोल्डेबल फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट, एमोलेड डिस्प्ले और 50MP कैमरा जैसी खूबियां मिलेंगी।