हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एक पब में पुलिस की छापेमारी में 140 लोगों को हिरासत में लिया किया गया। बंजारा हिल्स स्थित इस पब से गिरफ्तार लोगों में 40 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया गया है कि पकड़े गए लोग अवैध गतिविधियों में शामिल थे। बताया गया है कि पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार को टीओएस पब में छापेमारी की थी। इसके बाद पब को सील कर दिया गया। 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें आधी महिलाएं हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

आरोपितों पर अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज

पुलिस ने कहा कि आरोपितों पर अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। जिन लोगों पर केस हुए हैं, उनमें पब के मालिक और डीजे आपरेटर भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह छापेमारी मुख्य तौर पर पब में अभद्र डांस की शिकायतों को लेकर हुई।

शिकायत थी कि पब के मालिकों ने अलग-अलग राज्यों की महिलाओं को अभद्र डांस के जरिए पुरुषों को रिझाने और पब का लाभ बढ़ाने के लिए रखा गया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पुलिस अभियान से पहले पब को अवैध गतिविधियों के लिए निगरानी में रखा गया था।

100 पुरुषों और 40 महिलाओं को हिरासत में लिया

एएनआई ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वेंकट रमना के हवाले से कहा कि पिछली रात, हमने रोड नंबर तीन पर छापा मारा और पब में अवैध गतिविधियों में शामिल होने के लिए 100 पुरुषों और 40 महिलाओं को हिरासत में लिया, पब को हमने सील कर दिया। विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। बुक किए गए लोगों में पब के मालिक, बॉर्डर, डीजे संचालक और अन्य शामिल हैं