सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को जर्मन-यूके की यात्रा से जयपुर पहुंचे। सीएम दिसम्बर महीने में आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश लाने के लिए जर्मनी-यूके की यात्रा पर गए थे।विदेश यात्रा से जयपुर लौटने पर सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। वहीं बीजेपी मुख्यालय में भी मंच तैयार किया गया है। यहां भी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया।दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा 14 अक्टूबर को जर्मनी पहुंचे थे। वहां तीन दिन की यात्रा के बाद सीएम 17 अक्टूबर को लंदन पहुंचे थे। जर्मनी में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रमुख उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश करने का न्यौता दिया। यहां सीएम ने म्यूनिख में फ्लेक्स बस कंपनी के प्लांट का भी विजिट किया। फ्लेक्स दुनिया की बड़ी बस निर्माता कंपनियों में शामिल हैं। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रमुख नेता और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने सीएम भजनलाल शर्मा का किया स्वागत।सीएम भजन लाल शर्मा के स्वागत कार्यक्रम में खींवसर प्रत्याशी रेवतराम डांगा, रामगढ़ प्रत्याशी सुखवंत सिंह और दौसा प्रत्याशी जगमोहन मीणा भी पहुंचे। रेवंतराम डांगा और नागौर के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी आम कार्यकर्ताओ के बीच बैठे नजर आए।