बाड़मेर. टीम बाड़मेर द्वारा एक दीप देश के शहीदों के नाम शहीदों की शहादत पर दीपमाला कार्यक्रम का आयोजन चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डा प्रियंका चौधरी, नगर परिषद चेयरमेन दीपक माली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आजादसिंह राठौड़, जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा, उपखण्ड विरमाराम, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस, कैप्टन हीरसिंह भाटी, टीम बाड़मेर के संरक्षक राजयोगिनी बीके बबीता बहन, डा बीडी तातेड़, कमलसिंह राणीगांव, कॉमी एकता कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छगनलाल जाटोल, समाजसेवी बालाराम गोदारा व युवा उद्यमी ठाकराराम थोरी के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल ने शहीदों की शहादत को दिलों में संजोने की बात कहते हुये कहा कि देश की रक्षा करते हुये जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उनको नमन् करने के लिये टीम बाड़मेर द्वारा एक दीपक देश के शहीदों के नाम जो आयोजन किया है वह आमजन के लिये बेहद प्रेरणादायी व सराहनीय पहल है। इससे आमजन में देश के प्रति प्रेम व समर्पण के साथ देश की रक्षा कर रहे जवानों को भी बल मिलता है। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विधायक डा प्रियंका चौधरी ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हमारी रक्षा करते हुये शहीद हुये मुल्क के वीर जवानों की शहादत को नमन करें और एक दीपक उनके नाम का हम जलायें। इस प्रकार के आयोजन जवानों के साथ साथ उनके परिवारजनों को भी संबल प्रदान करता है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा ने कहा कि देश की रक्षा के लिये जवानों के साथ साथ पुलिस के जवान और अधिकारी भी आमजन की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहते है। पुलिस भी आने वाले 21 अक्टुबर को उन जवानों की याद में पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें संबल प्रदान करेगी। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव आजादसिंह राठोड़ व सभापति दीपक माली ने कहा कि हम आज सुरक्षित है तो वह देश के जवानों की बदौलत ही है। वे हमारी रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दे देते है। उनकी याद में इस प्रकार का आयोजन अपने आप में एतिहासिक है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विरमाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वहीं इससे पूर्व अतिथियों द्वारा हाईफा हीरो शहीद उगमसिंह व स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान महिला मण्डल बाड़मेर की ओर से 15 शहीद विरांगनाओं को सिलाई मशीन भेंट करने की घोषणा की गई। वहीं इस दौरान टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने टीम बाड़मेर द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम संयोजक कैलाश कोटडिया ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद व आभार महामंत्री अबरार मोहम्मद ने किया। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार व बिहारी पंवार ने शहीदों की शहादत पर देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भगवान बारूपाल, कार्यक्रम सह संयोजक एडवोकेट मुकेश जैन, अक्षयदान बारहठ, अजयनाथ गोस्वामी, बच्चु खान कुम्हार, हारूण भाई कोटवाल, सरिता चौधरी, आदिल भाई, कमल सिंहल, डा आनन्द जे थोरी, एडवोकेट रेखा चाण्डक, डा गुरूदीप चारण, भुट्टा खान जुनेजा, डा लक्ष्मीनाराण जोशी, डा तारा चौधरी, विकास अधिकारी खींयाराम चौधरी, कुलदीप अवस्थी, राजेन्द्र जांगिड, खुमानसिंह सोढा, रफिक मोहम्मद कोटवाल, राकेश वर्मा, अनिता चौहान, मनीषा बहन, महिपाल खोरवाल, डा राधा रामावत, तुलसीदास जाटोल, चन्दन जाटोल, प्रमोद जैसवाल, छगनसिंह, जितेन्द्र जाटोल, भागीरथ जाटोल, पवन दईया, सलमा बानों, एडवोकेट मुस्कान मेघवाल, श्रवण जाटोल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं