जयपुर में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने आज शाम से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। जयपुर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की एसोसिएशन (जार्ड) के अध्यक्ष और कुछ पदाधिकारियों ने आज मीडिया से बात करने के बाद सरकार और प्रशासन को आज शाम तक का समय दिया है। शाम तक अगर उनकी मांगों पर सरकार काेई सकारात्मक विचार नहीं करती है तो रात 8 बजे बाद से रेजिडेंट्स डॉक्टर्स पूरा काम बंद कर देंगे।जार्ड अध्यक्ष डॉ. मनोहर सियोल ने कहा- सरकार से दो दिन पहले हुई वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला था, जिसके बाद हमने 48 घंटे का समय दिया था। आज शाम 8 बजे वह समय भी पूरा हो जाएगा। सरकार ने हमें कल मीटिंग के लिए बुलावा भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन कल बैठक के लिए नहीं बुलाया।डॉ. सियोल ने बताया- अगर सरकार आज शाम तक कोई निर्णय नहीं करती है तो रात 8 बजे बाद से इमरजेंसी के साथ अन्य सेवाओं में रेजिडेंट्स काम करना बंद कर देंगे।