रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी यूक्रेन युद्ध को लेकर बहुद फिक्रमंद रहते हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक रूस में ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन से पहले मीडिया ब्रीफिंग में पुतिन ने कहा कि जब भी उनसे बातचीत होती है, वे हर बार इस मुद्दे को उठाते हैं और अपने विचार रखते हैं। इसके लिए हम PM मोदी का आभार जताते हैं।पुतिन ने कहा कि रूस शांतिपूर्ण तरीके से यूक्रेन संकट को समाप्त करना चाहता है। हमने इसे खत्म करने के लिए कोशिश शुरू की, लेकिन यूक्रेन ने वार्ता रोक दी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों की वजह से जंग जारी है। पुतिन ने यूक्रेन जंग में रूस की जीत का दावा किया।पुतिन ने बॉलीवुड फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि रूस में भारतीय फिल्में बहुत ज्यादा देखी जाती हैं। हमारे पास एक स्पेशल टीवी चैनल है, जिस पर चौबीसों घंटे भारतीय फिल्में दिखाई जाती हैं।पुतिन ने कहा कि हम ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल आयोजित करते हैं। इस साल मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ब्रिक्स देशों की फिल्में शामिल की गई हैं। अगर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री इसमें रुचि रखती हैं, तो हम रूस में उनका प्रचार करेंगे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं