बालोतरा, 17 अक्टूबर। प्रभारी सचिव श्री कुमारपाल गौतम की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में गुरूवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
प्रभारी सचिव श्री कुमारपाल गौतम ने जिले में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं सड़क व्यवस्थाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रभारी सचिव श्री कुमारपाल गौतम ने विद्युत विभाग को जिले में बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने एवं दीपावली पर्व पर निर्बाध एवं गुणवत्तापुर्ण बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होने जलदाय विभाग को शहर में 24 घण्टे के अन्तराल में पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रयास करने को कहा। उन्होने कहा कि श्हर में जहां अधिक अंतराल में जलापुर्ति हो रही है, वहां स्थिति में सुधार करें।
प्रभारी सचिव ने नगर परिषद द्वारा शहर में साफ सफाई, कचरा संग्रहण, फोगिंग, सोन्दर्यकरण के कार्य नही करवाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दीपावली से पुर्व शहर में साफ सफाई, कचरा संग्रहण, फोगिंग, सोन्दर्यकरण के कार्य करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो कार्मिक कार्य में लापरवाही करें उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करावें। शहर में खाली प्लाट में यदि साफ सफाई नही करवाई जा रही है, तो पलाट मालिक को नोटिस जारी कर साफ सफाई करावें। उन्होने सख्त संदेश दिया कि सभी कार्मिको की जवाबदेही तय की जाये, लापरवाही करने पर कार्यवाही करे।
उन्होने चिकित्सा विभाग को मौसमी बिमारियों, डेगूं एवं मलेरिया रोग के चलते निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क दवा एवं जांच सुविधा समेत सभी चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन के मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु वृहद स्तर पर एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जाए। आवश्यकता अनुसार फॉगिंग, टेमीफॉस और एमएलओ का छिड़काव करवाया जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया, समस्त उपखण्ड अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।