भले ही हम ज्यादातर जगह ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। लेकिन फिर भी कई जगह कैश की जरूरत पड़ जाती है और आसपास एटीएम न होने पर तो यह बड़ी परेशानी बन जाती है। ऐसे में यूजर्स के पास आधार नंबर से माइक्रो एटीएम के जरिये पैसे विड्रॉल करने का ऑप्शन होता है। इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं और क्या इसमें बेनिफिट हैं। सब बताने वाले हैं।

मौजूदा वक्त में लेनदेन करने के लिए लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। ठेले वाले से लेकर बड़े रेस्टॉरेंट तक आपको स्कैनर लगे दिख जाएंगे। भले ही आजकल सब जगह ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है, लेकिन फिर भी कई बार हमें कैश की जरूरत पड़ जाती है। अक्सर होता है कि हम ऑनलाइन के भरोसे कहीं भी निकल लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसी जगह होती हैं जहां ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा नहीं मिलती और न ही हमारे पास डेबिट कार्ड होता है जिससे एटीएम से कैश निकाल पाएं।

अब ऐसे में बड़ी परेशानी आ जाती है। हालांकि इस स्थिति में आधार कार्ड आपके काम आ सकता है। आधार नंबर से कैश निकालने की सुविधा मिलती है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के जरिये ऐसा करना संभव है। कैसे ? इसका तरीका आपको यहां बताने वाले हैं।