16 साल के स्कूली छात्र ने मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि उसके बैग में किसी ने सिगरेट रख दी थी। चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित सामग्री मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे सस्पेंड कर दिया था। छात्र ने डिप्रेशन में आकर अपनी जान दे दी। मामला कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके का बुधवार रात का है। पुलिस के अनुसार, कोटा के एक स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं क्लास के स्टूडेंट भावेश (16) ने 3 मंजिला मकान की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। घर वालों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि स्कूल मैनेजमेंट ने उसे सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में वह डिप्रेशन में चला गया था। बुधवार रात उसने कूदकर जान दे दी। गुरुवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेंगे। सुबह शव को लेकर परिजनों ने मॉर्च्युरी के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया था। उन्होंने बॉडी का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। कहा कि पहले स्कूल प्रबंधन को मौके पर बुलाया जाए और उन पर कार्रवाई हो। हालांकि, बाद में समझाइश के बाद घरवाले अंतिम संस्कार को राजी हो गए। स्कूल से किया था बाहरबच्चे भावेश के दादा राधाकिशन ने बताया कि 12 अगस्त को उनके पोते को स्कूल से निकाल दिया गया था। हमें मिली जानकारी के अनुसार, भावेश के किसी दोस्त ने उसके बैग में धूम्रपान की सामग्री (सिगरेट) रख दी थी। क्लास में टीचर को भावेश के बैग में स्कूल में प्रतिबंधित सामग्री होने का पता लगा तो उसे प्रिंसिपल के पास ले जाया गया। इसके बाद घरवालों को जानकारी दी और उसे स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया। भावेश स्पोर्ट्स में भी अच्छा था, उसके खेलने पर पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया। परिजनों ने बताया कि इसी बीच एग्जाम भी शुरू हो गए। घरवालों ने स्कूल प्रबंधन के आगे मिन्नते की तब जाकर उसे एग्जाम में बैठने दिया लेकिन उसके बाद फिर स्कूल में एंट्री नहीं दी गई।

बुधवार को स्कूल में एंट्री से इनकार

भावेश के पिता रविंद्र वर्मा ने बताया कि उसके साथ उसके दादा और दादी बुधवार को फिर स्कूल पहुंचे। दादी ने स्कूल प्रिंसिपल के सामने हाथ जोड़े, बच्चे ने और दादा-दादी ने माफी मांगी। दोबारा किसी तरह की गलती नहीं होने की बात कही। लेकिन, स्कूल प्रशासन ने बच्चे को स्कूल में एंट्री देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद भावेश और दादा-दादी घर आ गए। इसके बाद रात करीब 8 बजे छात्र मकान की छत पर गया और नीचे कूद गया। कुछ देर बाद घरवालों को घटना का पता लगा।

स्कूल की तरफ से जवाब नहीं

मामले में स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई। कॉल और मैसेज किए गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इधर आरकेपुरम थाना पुलिस का कहना है कि घरवालों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी है। मामले की जांच कर रहे हैं।