बूंदी। शहर में तक मेंटेनेंस कार्य के चलते आज गुरूवार को प्रातः 9 से 1 बजे तक विधुत आपुर्ती बंद रहेगी। कनिष्ट अभियंता भरत सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य किये जाने के चलते 33 केवी जीएसएस भाटा विलास से जुड़े कागदी देवरा, मल्ला शाह मंदिर, शुक्ल बावड़ी, मोची बाजार, ब्राह्मणों की हताई, धाबाइयों का चौक, काले महलों की गली, मनोहर बावड़ी, बड़ी बागर, ब्रम्हपुरी, तेलीपाड़ा, तिवारी पाड़ा, छोटा बाजार, फरासों का तकिया, नागदी बाजार, मीरा गेट, होली का खूंट, पशु चिकित्सालय, खाईलैंड मार्केट, दलेलपुरा, टीवी टावर, पीएचडी पंप हाउस भाटा विलास क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।