बरोनी थाना पुलिस ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 10 लाख रूपए की ठगी करने का तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपी तीन साल से फरार था तथा पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम ने आरोपी दिपककुमार मीणा पुत्र लल्लुराम निवासी गढवास खोहरा मलावली थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर हाल निवासी रामनगर कॉलोनी भूगोल राजगढ रोड थाना सदर अलवर वर्ष 2021 से फरार चल रहा था। आरोपी ने भारतीय डाक सेवा व भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर गांव मंडावर निवासी दो व्यक्तियों से 5-5 लाख रूपए भी ठगी कर उनको फर्जी नियुक्ति पत्र दिए थे। थानाधिकारी ने बताया कि अरोपी के दो साथी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके है। पुलिस ने आरोपी मीणा को गुरूग्राम हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं