जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ से क्षतिग्रस्त विद्यालय, पंचायत, सामुदायिक भवन व आंगनबाड़ियों के जीर्णोद्धार का कार्य होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर राज्य सरकार के आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा इन कार्यों के लिए 12 करोड़ 67 लाख रुपएकी वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। बीते दिनों कोटा में आयोजित समीक्षा बैठक में स्पीकर बिरला ने जिला कलक्टर को इन कामों का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए थे। 

इसी क्रम में विभाग द्वारा कुल 484 विद्यालय भवनों हेतु 968 लाख, 25 पंचायत/अटल सेवा केन्द्र हेतु 43.25 लाख, 05 सामुदायिक भवनों हेतु 5.50 लाख, 81 आंगनबाडी केन्द्रों हेतु 138.74 लाख, 81 उप स्वास्थ्य/स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु 112.00 लाख समेत कुल 676 कार्यो के लिए 12.67 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बून्दी के 76 कार्य हेतु 152.00 लाख, तालेडा के 68 कार्य हेतु 136.00 लाख, के. पाटन के 186 कार्य हेतु 372.00 लाख स्वीकृत हुए हैं। इसके अतिरिक्त नैनवां व हिंडोली के लिए 308 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। 

जिले में 25 पंचायत/अटल सेवा केंद्र के लिए 43.25 लाख, 05 सामुदायिक भवनों के लिए 5.50 लाख, 81 आंगनबाडी के लिए 138.74 लाख वहीं 81 स्वास्थ्य/उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 112.00 लाख स्वीकृत हुए हैं। राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के तहत बाईं मुख्य नहर खण्ड सी.ए.डी. बून्दी व तालेड़ा क्षेत्र के लिए कुल 44 कार्यो के लिए 98.94 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।