पालनहार योजना में 25 नए आवेदन स्वीकृत।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बाड़मेर,15 अक्टूबर। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान के तहत शिव में आयोजित दिव्यांगजन शिविर सैंकड़ों दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हुआ। चिकित्सा विभाग की ओर से 181 व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस दौरान शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शिव उपखंड मुख्यालय पर आयोजित दिव्यांगजन शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी हनुमानराम, तहसीलदार विकास सारण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्रप्रतापसिंह, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार,आरटीएस हरीश सारण ,महेन्द्र राजपुरोहित,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेन्द्रसिंह एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने करवाया गया। दिव्यांगजन शिविर में 611 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने 518 लोगांे का पंजीकरण करते हुए 181 पात्र व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र्रप्रतापसिंह ने बताया कि पालनहार योजना में 25 नए आवेदन स्वीकृत किए गए। इसके अलावा वर्ष 2024-25 के 78 नवीनीकरण से लंबित दिव्यांग पालनहार को सत्यापित किया गया। शिविर में 2 दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर पीपीओ जारी किए गए। उन्होने बताया कि अंग उपकरण वितरण के लिए 22 पात्र दिव्यांगजनो को चिन्हीकरण एवं मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के 5 आवेदन तथा रोडवेज पास के लिए 64 लोगों ने पंजीकरण करवाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगाें को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने दिव्यांगजनों से जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभांवित होने का अनुरोध किया।
शिविर में मौके पर आवेदन:
जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल के तहत आयोजित दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगजनों को पंजीकरण के साथ संबंधित विभाग की ओर से उनको सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के आवेदन करवाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास बनाने, कृत्रिम अंग वितरण संबंधित आवेदन के कार्य संपादित किए गए। इस दौरान शिव उपखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से दिव्यांगजन शिविर में पहुंचे। उन्होने जिला प्रशासन की अभिनव पहल के लिए आभार जताया।
चौहटन मे विशेष शिविर बुधवार को उप निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि चौहटन उपखंड की पंचायत समिति चौहटन एवं धनाऊ के लिए दिव्यांगजन शिविर 16 अक्टूबर को पंचायत समिति चौहटन में आयोजित होगा। उन्होने बताया कि उपखंड रामसर का शिविर 24 अक्टूबर को पंचायत समिति रामसर में और उपखंड सेड़वा की पंचायत समिति सेड़वा एवं फागलिया का शिविर 18 अक्टूबर को पंचायत समिति सेड़वा में आयोजित होगा। उपखंड गडरारोड का शिविर पंचायत समिति गडरारोड में 21 एवं उपखंड धोरीमन्ना का शिविर पंचायत समिति धोरीमन्ना में 22 अक्टूबर को आयोजित होगा। उन्होने बताया कि उपखंड गुड़ामालानी की पंचायत समिति गुड़ामालानी एवं आडेल का शिविर 23 अक्टूबर को पंचायत समिति गुड़ामालानी में आयोजित होगा। सभी शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। इन शिविरों में दिव्यांगों के चिह्निकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास, सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने संबंधित कार्य किए जाएंगे।