131वें राष्ट्रीय दशहरा मेला के अंतर्गत गुरुवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। प्रख्यात जीवन प्रबंधन गुरु, शिक्षक, वक्ता और ख्यातनाम कथावाचक पंडित विजयशंकर मेहता व्यासपीठ से श्री रामकथा का वाचन करेंगे। मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 9 बजे मौजी बाबा की गुफा से श्रीराम रंगमंच तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र तथा पुरुष कुर्ता पायजामा पहनकर सम्मिलित होंगे।
कलश यात्रा में घोड़े, बग्घियां, मधुर स्वरलहरियां बिखेरता बैंड भी रहेगा।
कलश यात्रा के श्रीराम रंगमंच पहुंचने पर श्री राम कथा का विधिवत शुभारंभ होगा। श्री राम कथा 17 से 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक श्रीराम रंगमंच पर श्रीराम कथा होगी। पं. विजयशंकर मेहता अद्भुत वाक-शैली के साथ धर्म व अध्यात्म पर व्याख्यान के लिए देश- दुनिया में जाने जाते हैं। वे वर्ष 2004 से अब तक 75 विषयों पर लगभग 3 हजार व्याख्यान दे चुके हैं। उनकी पुरुषोत्तम परशुराम, जीना सिखाती है रामकथा, पितामह भीष्म, कामयाब होना ही है, जीने की राह समेत जीवन प्रबंधन से संबंधित 41 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे रामकथा के साथ ही श्रीमदभागवत, श्रीहनुमत कथा, शिव महापुराण भी करते हैं।
*श्रीराम कथा के लिए लगाई 6 निशुल्क बसें*
रामकथा के दौरान भक्तों के लिए प्रशासन की ओर से निशुल्क बस की व्यवस्था की गई है। मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि रामकथा अवधि के दौरान शहर के प्रमुख 6 स्थानों से निशुल्क बसें रवाना होगी। पहले दिन शोभायात्रा के लिए प्रातः 8 बजे बसें लगेंगी एवं शेष दिनों में 12 बजे छह अलग-अलग स्थानों से बसें रवाना होकर सीएडी पहुंचेंगी। यह बसें रेलवे स्टेशन, दसलाना, बीड के बालाजी, नरकोटिक्स महावीर नगर प्रथम, डीसीएम और श्रीनाथपुरम से रवाना होकर सीएडी सर्कल पहुंचेंगी। वहीं रामकथा आरती के उपरांत वापसी में सीएडी से रवाना होकर अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचेंगी। विवेक राजवंशी ने बताया कि पहली बस रेलवे स्टेशन वर्कशॉप कॉलोनी से रवाना होकर राजकीय महाविद्यालय, जेडीबी कॉलेज, छावनी, एरोड्रम सर्किल होती हुई सीएडी पहुंचेगी। वहीं दसलाना से रवाना होने वाली बस मानपुरा, नया नोहरा, बोरखेड़ा, 80 फीट लिंक रोड, न्यू बस स्टैंड, एरोड्रम सर्किल होती हुई सीएडी पहुंचेगी। इसी प्रकार, बीड़ के बालाजी प्रताप सर्कल से रवाना होने वाली बस नयापुरा, अग्रसेन सर्किल, जेडीबी कॉलेज, छावनी, एरोड्रम सर्किल होते हुए सीएडी पर सवारियों को उतारेगी। उन्होंने बताया कि नए कोटा में नारकोटिक्स कॉलोनी महावीर नगर प्रथम से रवाना होकर जय अंबे कचोरी वाला चौराहा महावीर नगर तृतीय चौराहा, रामजानकी मंदिर केशवपुरा, दादाबाड़ी तिराहा होते हुए सीएडी सर्किल पहुंचेगी।
वहीं चावला सर्किल श्रीनाथपुरम से रवाना होने वाली बस बीएसएनएल सर्किल से एलआईसी बिल्डिंग, घटोत्कच चौराहा, महावीर नगर, केशवपुरा और दादाबाड़ी होते हुए सीएडी पहुंचेगी। वहीं डीसीएम शिवाजी पार्क से प्रारंभ होने वाली बस न्यू बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए एरोड्रम से सीएडी पहुंचेगी।
*सवा करोड़ जप का किया आयोजन*
वे युवाओं के बीच 'मेरा मैनेजर मैं' जैसे विचार के लिए लगातार अनुरोध करते हैं। प्रमुख शहरों में श्री हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जप के आयोजन कर चुके हैं। पंडित विजय शंकर मेहता ने साल 2008 से आध्यात्मिकता के साथ जीवन प्रबंधन की यात्रा शुरू की। लॉकडाउन की अवधि में 69 दिनों में 73 ऑनलाइन व्याख्यान देकर उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। पाकिस्तान के आठ नगरों में 9 दिनों के अंदर 13 व्याख्यान दिए हैं।