भारत सहित दुनियाभर में दो पहिया वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी Royal Enfield जल्‍द ही Electric Bike सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। सोशल मीडिया पर कंपनी की ओर से नया टीजर जारी किया गया है। जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी दी गई है। Royal Enfield की पहली Electric Bike कब तक लॉन्‍च हो सकती है। आइए जानते हैं।

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी जल्‍द ही पहली Electric Bike को लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया‍ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर के मुताबिक इसे कब तक लाया जा सकता है। इसमें कितनी क्षमता की बैटरी और मोटर को दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Royal Enfield लाएगी पहली Electric Bike

रॉयल एनफील्‍ड जल्‍द ही Electric Bike को लाने की तैयारी कर रही है। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इसे EICMA 2024 के दौरान पेश कर सकती है। खास बात यह है कि अब तक 350 से 650 सीसी के बीच की क्षमता के इंजन के साथ कई बाइक्‍स को ऑफर करने वाली कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी।

सोशल मीडिया पर जारी हुआ टीजर

बाइक को लाने से पहले सोशल मीडिया पर इसका पहला टीजर भी जारी किया गया है। जिसमें यह जानकारी भी मिल रही है कि बाइक को चार नवंबर 2024 को लाया जाएगा। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में स्‍पेस को दिखाया गया है जिसमें पैराशूट के साथ बांधी गई बाइक धरती की ओर आती दिखाई गई है। साथ ही रॉयल एनफील्‍ड की ओर से Save The Date 04.11.2024 का कमेंट भी इसकी जानकारी दे रहा है। इसके साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी गई है।