लोकसभा सांसद और अवामी इत्तेहाद पार्टी के चीफ इंजीनियर राशिद ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिकल 370 अब्दुल्ला परिवार से पूछकर ही हटाया था। उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने उन्होंने बुधवार सुबह कहा- भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की मदद की है, जिसके कारण घाटी में NC की वापसी हुई है। पूरा मैच फिक्स था।राशिद ने कहा- उमर अब्दुल्ला स्टेहुड, धारा 370 और 35A की बात करते हैं। उमर अब्दुल्ला आर्टिकल 370 से भाग रहे हैं। जब पीएम मोदी ने 370 हटाई थी, तो उससे 3 दिन पहले उन्होंने फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की थी।मुलाकात के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कुछ भी नहीं हटने वाला है, लेकिन 370 हटा दी गई। इसके बाद फारूक और उमर अब्दुल्ला को गेस्ट हाउस में रखा गया। ऐसा लगता है जैसे फारूक-उमर केंद्र सरकार के फैसले के साथ थे। राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था। वे तिहाड़ जेल में बंद थे। राशिद ने जेल में रहते हुए ही 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। उन्होंने बारामूला सीट से चुनाव लड़ते हुए NC के प्रत्याशी और अब CM बन चुके उमर अब्दुल्ला को हराया था।10 सितंबर को दिल्ली की अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। वे 11 सितंबर को तिहाड़ से बाहर आए। उन्होंने जेल से निकलकर कहा था मोदी ने जो 'नया कश्मीर' का नैरेटिव बनाया है, जिसे लोगों ने नकार दिया है, उसके खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा। मोदी ने 5 अगस्त 2019 को जो किया, उसे लोगों ने खारिज कर दिया है।