कोटा. कोटा-सांगोद रोड पर मालबावड़ी स्थल के पास सुबह सामने से आ रहे दुपहिया वाहन सवार को बचाने के चक्कर में एक कार सडक़ से पलट गई। हादसे में कार में सवार सांगोद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता घायल हो गए। लोगों की मदद से दोनों को सांगोद चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटा रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सांगोद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रवि दाधीच एवं कनिष्ठ अभियंता हर्ष यादव मंगलवार सुबह कार से कोटा से सांगोद आ रहे थे। रास्ते में मालवबाड़ी के पास अचानक तेज गति से सामने आए दुपहिया वाहन सवारों को बचाने के चक्कर में उनकी कार सडक़ से नीचे उतर गई। कार कई पलटी खाते हुए खेत में जाकर रूकी। सडक़ से गुजर रहे अन्य लोग भी हादसे को देखकर रूके और तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला। बाद में दोनों को सांगोद चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर कर दिया।