कोटा जिला के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने 27 पदक जीत कर लहराया जीत का परचम ।कोटा डिस्ट्रिक ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय 31वी सब जूनियर क्योरुगी एंड 13वी सब जूनियर पूमसे व पीवी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 12 से 13 अक्टूबर को जयपुर के विद्याधर नगर ब्राह्मण महासभा में आयोजित हुई । कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार व सेक्रेट्री मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पीवी व सब जूनियर अंडर 12 वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया और 30गोल्ड,8सिल्वर,13ब्रोंज पदक जीते ।

दिव्यांशी , हिमांशी, क्षितिज, आरव, कार्तिके, सक्षम, प्रणीत, अविराज, पुरोधा, याशिका, आयरा , अलीशा, उजय वीर , वाणी, काव्या, ईरा, फ़ज़ल, हर्षवर्धन, राम, अथर्व शाएब, मानवी, सिद्धीक्षा, निशिका, नाविका, प्रियल, कनिका, रिदम, निशिका, व्योम गौतम ने स्वर्ण पदक जीते ।

युवान, वेदिका, मान्याय, तृषा राघव, रिद्धि पंखुड़ी, दिव्यम ने रजत पदक जीते । राधे, मान्याय, मेहुल, व्योम, प्रिंस, चहक, मानविक, वंश, जियांश, वंशिका, कबीर ,वंशिका, कनक ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा में होने वाली आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए ।इस प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा पदक जीतकर कोटा टीम ने धाक जमाई व सम्पूर्ण कोटा जिले का नाम रौशन किया ।इस अवसर पर श्रीनाथपुरम स्टेडियम में बच्चो का स्वागत किया गया ।राजस्थान सेक्रेटरी लक्ष्मण सिंह हाड़ा,अभिषेक, हीना, तरन्नुम, पंकज,इंद्रजीत, हर्षित, डी के शर्मा , संजीव शर्मा व अन्य ने बच्चो को बधाई देकर उनको प्रोत्साहित किया ।