देशभर में दीपावली कब मनाई जाएगी? इस पर आज (मंगलवार) निर्णय होगा। इसके लिए जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में 'दीपावली निर्णय' विषय पर एक विशेष धर्मसभा होने जा रही है। इसमें देशभर के प्रमुख ज्योतिषाचार्य, धर्मशास्त्री और संस्कृत विद्वान शामिल हो रहे हैं। सभा में इस साल दीपावली को लेकर फैले भ्रम और शास्त्र अनुसार तारीख को लेकर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।सभा के संयोजक प्रो. मोहनलाल शर्मा ने कहा- यह धर्मसभा हमारी धार्मिक परंपराओं और धार्मिक एकता को सहेजने का महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगी। सभा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। विचार-विमर्श के बाद विद्वान सामूहिक रूप से तिथि निर्धारण को लेकर निर्णय देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य प्रो. रामपाल शास्त्री करेंगे। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय निदेशक प्रो. सुदेश शर्मा, जगद्गुरु संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे, प्रो. अर्कनाथ चौधरी, प्रो. भास्कर श्रोत्रिय, प्रो. ईश्वर भट्ट, प्रो. कैलाश शर्मा सहित देश के करीब 100 प्रख्यात विद्वान इस सभा में हिस्सा लेंगे।