पिछले लोकसभा के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विजय सिंह राजू ने काँग्रेस पार्टी से पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल के सानिध्य में वापस काँग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। पिछले विधानसभा चुनाव में कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट से काँग्रेस पार्टी के मजबूत दावेदार बनकर उभरे थे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगातार उनके साथ कई राज्यो में पैदल सफर तय किया था। विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि विजय सिंह राजू कांग्रेस पार्टी के मजबूत सिपाही रहे है इन्होंने वर्षो से युवा कांग्रेस में संघर्ष किया है और आज उनके वापस पार्टी में आने से कोटा में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। विजय सिंह राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मान सम्मान दिया है। इसलिए काँग्रेस पार्टी में वापस शामिल होने का फैसला किया और कांग्रेस पार्टी में वापस शामिल होने के लिए विधायक शांति धारीवाल ने प्रोत्साहन किया। काँग्रेस पार्टी में शामिल होते समय राजस्थान युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर शूरा और राजस्थान युवा बोर्ड पूर्व वाईस चैयरमैन सुशील पारीक उपस्थित रहे। विजय सिंह राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बनकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे और कल दिल्ली में नवनियुक्त युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब के पदभार ग्रहण कार्यक्रम व युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन अपने समर्थकों के साथ शामिल रहूंगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं