लायंस क्लब कोटा इंटरनेशनल 3233 ई-2 के प्रांत पाल श्याम सुंदर मंत्री ने एक दिवसीय कोटा प्रवास के दौरान लायंस क्लब के चल रहे प्रोजेक्ट की जानकारी ली और श्रेष्ठ कार्यों के लिए कोटा शहर की सराहना की जिसमें रक्तदान को लेकर हो रहे कार्यों पर हर्ष व्यक्त किया। कोटा शहर रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता है, इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 13 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। लायंस क्लब कोटा स्टार के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। लायंस क्लब कोटा टेक्नो के ब्लड चेयरमैन भुवनेश गुप्ता का इस दौरान सराहनीय कार्य के लिए सभी ने कृतज्ञता जाहिर की। प्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री ने कहा कि कोटा कोचिंग के क्षेत्र में तो जाना ही जाता है लेकिन रक्तदान के क्षेत्र में भी वह प्रदेश और देश में अपना अग्रणी स्थान रखता है। तीन दशक से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं लेकिन कोटा में जिस तरह से रक्तदान को सेवा के रूप में लेते हुए कार्य किया जा रहा है वह देश में प्रेरणा योग्य है। यहां आमजन रक्तदान तो करता ही है यहां पर जनप्रतिनिधि भी अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित कर बड़ी संख्या में रक्तदान करते हुए लोगों की सेवा करते हैं। उप प्रांतपाल प्रथम निशांत जैन ने कहा कि कोटा शहर में रक्तदान को लेकर जिस तरह से कार्य हो रहा है, इसे प्रोजेक्ट के रूप में अन्य शहरों में भी प्रस्तुत करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन बी वी माहेश्वरी , कूचामनसिटी से आए लायन एस एस मंत्री लायंस क्लब कोटा टेक्नो के अध्यक्ष एके गुप्ता, निदेशक रजनी गुप्ता, रेणु गुप्ता, निधि गुप्ता ने अपना सहयोग प्रदान किया। भुवनेश गुप्ता ने कहा कि कोटा में मानवता का भाव तो है ही सही साथ में लोगों की मदद के लिए जज्बा भी देखने को मिलता है। प्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।