बून्दी। सोमवार दोपहर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो सगे भाई गंभीर घायल हो गए
खटकड़ जैतपुर के बीच बांसखोल के घुमाव पर तेज रफ्तार से आई बोलेरो कार ने बाईक को मारी जोरदार टक्कर, जिसमें हरनापुर आंतरदा निवासी मुकेश गुर्जर व भागचंद पुत्र गोपाल गुर्जर को राहगीरों की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए देई हॉस्पिटल में पहुंचाया
कार सवार में सवार व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े सगे भाइयों का मोबाइल फोन छीनकर मौके से हुए फरार