निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पहुंचे 207 नेत्र रोगी - मोतियाबिंद के 35 मरीज किए चयनित, 160 को चश्मे बांटे व 180 की दी दवाइयां - अग्रवाल समाज, आबूरोड व तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ शिविर आबूरोड (सिरोही)। अग्रवाल समाज, आबूरोड व तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद चयन शिविर शहर के मध्य स्थित विष्णु धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर संयोजक अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि शिविर में 207 बहिरंग रोगी (ओपीडी) पहुंचे, जिनमें से जांच के पश्चात मोतियाबिंद के 35 मरीज चयनित किए गए। 160 को नम्बर के चश्मे वितरित किए गए एवं 180 मरीजों को दवाइयां दी गई। शिविर में डॉ. आशा शर्मा, नर्सिंग स्टाफ के महेन्द्र मेघवंशी, हनी सोलंकी एवं तारा संस्थान की तरफ से नियुक्त किए गए प्रभारी राजेश जैन ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुरारीलाल एवं मंत्री शंभुलाल, समाज मीडिया प्रभारी मनीष सिंहल, विवेक गुप्ता, विजेन्द्रभाई, रामगोपाल, हरीशभाई, सतीशभाई एवं नरेशभाई उपस्थित रहे। ............................................