बालोतरा, 13 अक्टूबर। गुणवत्ता नियंत्रण अभियान के तहत रविवार को उपखंड सिवाना में उप निदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में कृषि विक्रेताओं की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान उप निदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में सरसों के बीज के नमूने जांच के लिए राजकीय बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में भिजवाने के लिए आहरित किए गए।
उन्होंने बताया कि गुण नियंत्रण अभियान कृषकों को अच्छी किस्म के बीज उर्वरक एवं कीटनाशकों के निर्धारित दर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
गुण नियंत्रण दल में कृषि अधिकारी दुदाराम बारूपाल एवं कृषि पर्यवेक्षक दीपाराम साथ रहे।