सत्संग मंडल आयोजन समिति तथा महर्षि वाल्मीकि जनकल्याण सत्संग मंडल राजस्थान प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि प्राकट्य उत्सव 17 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा किया गया।
अध्यक्ष सुनील पटोना ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव पर प्रातः 11 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो महर्षि वाल्मीकि सत्संग भवन सूरजपोल गेट गुमानपुरा से प्रारंभ होकर कैथूनी पोल, पुराना बस स्टैंड, सुंदर धर्मशाला, वाल्मीकि बस्ती, गीता भवन, रामपुरा, खाई रोड होते हुए महर्षि नवल सर्किल पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में बग्घियां, संतों की झांकी, घोड़े, डीजे, अखाड़े सम्मिलित होंगे। वहीं रात्रि 9 बजे सूरजपोल गेट स्थित आश्रम पर सत्संग भी होगा। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ अखाड़ा प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर सुनील पटोना (एसपी), संरक्षक रामप्रसाद पचेरवाल, जितेंद्र (भाया) सनगत, सागर नरवाल, राहुल नकवाल, बंटी नरवाला, जगदीश टांक, अशोक पचेरवाल, राजेन्द्र घेंघट, रमेशचंद घेंघट, बाबा मुकंदर नाथ, लखनदास बाबा, दीपक टांक, रमेश घेंघट, हजारीलाल चांवरिया, भुवनेश खजोतिया, श्याम नकवाल, जितेंद्र जाधव, ओमप्रकाश सफेला, मनोज पचेरवाल, सूरजमल खोड़ा, सिकंदर पंवार, विनोद धामोनिया, बबलु पंवार, पप्पू पटोना, शेखर खाजोतिया, पं. प्रीतम गोया, शिवराज थनवाल, शिवराज माली, गुड्डू सारवन समेत कईं लोग मौजूद रहे।