कोटा. स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (SIO) की सांगोद यूनिट ने इस्लामिक नॉलेज टेस्ट (IKT 2024) का शुभारंभ पोस्टर विमोचन के साथ किया गया। जिसका आयोजन इस वर्ष "शिक्षा से नवनिर्माण"थीम के तहत किया जा रहा है। इस परीक्षा का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य विभिन्न समुदायों के बीच आपसी समझ और सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करना है। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि इस तरह के प्रयास मुस्लिम और गैर-मुस्लिम समुदायों के बीच की गलतफहमियों को दूर करेंगे और समाज में भाईचारे का एक मजबूत संदेश देंगे। इस प्रकार यह परीक्षा न केवल ज्ञान का आदान-प्रदान करेगी बल्कि समाज में आपसी सम्मान और सौहार्द भी बढ़ाएगी। Ikt 2024 का आयोजन न केवल इस्लामी शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए किया जा रहा है, बल्कि इसका उद्देश्य छात्रों को जिम्मेदार नागरिक और समाज का सक्रिय सदस्य बनाना है। यह पहल छात्रों को धार्मिक और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है, जो उन्हें जीवन में सही दिशा प्रदान करेगा। "शिक्षा से नवनिर्माण" थीम के तहत यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को सशक्त और समाज के विकास में योगदान करने वाला बनाएगा IKT 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र और अभिभावक 30 अक्टूबर 2024 तक पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा में सभी धर्मो के कक्षा 6 से स्नातकोत्तर के छात्र-छात्रांए भाग ले सकते है जिसका फार्म लेने व जमा कराने का पता स्टूडेंट सेंटर जामा मस्जिद के पास सांगोद है। इस कार्यक्रम में कई सम्माननीय व्यक्तित्वों ने शिरकत की। इनमें प्रमुख रूप से अध्यापक शिक्षाविद अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान ,असरार अहमद (कांग्रेस मंडल अध्यक्ष, सांगोद), अफसार प्रधान साहब (वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि , सांगोद), अस्लम मिर्जा(मजदूर फेडरेशन), मिर्जा मुफीद अहमद(सदर पंचायत खैलदारान, सांगोद) और शाहिद मिर्जा (प्रदेश सचिव, JIH राजस्थान) शामिल थे। इन सभी ने अपने वक्तव्यों में इस्लामिक नॉलेज टेस्ट 2024 के महत्व पर प्रकाश डाला और अभिभावकों से अपील की वे अपने बच्चों को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम मे ओसाफ खान, आरिफ मिर्जा, आबिद खान, जावेद मिर्जा, ज़ैद मिर्जा, और शाहरुख मिर्जा (इकाई अध्यक्ष, SIO सांगोद) भी उपस्थित रहे।