25 सेकंड में रावण के पुतले का हुआ दहन, आतिशबाजी पर उठे सवाल 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नैनवां नगर पालिका के तत्वाधान में विजयदशमी के अवसर पर रावण जी के चौक में बुराई के प्रतीक रावण के कुनबे का दहन किया गया। 20 सेकंड में हजारों रुपए की लागत से बने रावण का पुतला जलकर राख हो गया। वही रावण दहन के दौरान नगर पालिका द्वारा करवाई गई आतिशबाजी पर शहर वासियों ने सवाल उठाए। शहर वासियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा आतिशबाजी के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा हजारों रुपए का टेंडर देकर संवेदक द्वारा पुराने पटाखों से आतिशबाजी की है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। विजयदशमी के अवसर पर नगर पालिका द्वारा शहर में शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा का शुभारंभ शहर के नीलकंठ महादेव के मंदिर से शुरू हुआ जो सदर बाजार लोहड़ी छोटी होता हुआ रावण जी के चौक में पहुंचा। शहर वासियों का कहना है कि नगरपालिका ने लाखों रुपए खर्च कर दशहरा महोत्सव मनाया। लेकिन शोभायात्रा में नगर पालिका जनप्रतिनिधि व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भी नदारद रहे। 

रावण जी के चौक में रावण युद्ध का मंचन किया युद्ध के बाद एक-एक कर रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले का दहन किया। 

रावण जी के चौक में नैनवा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ रही। । इस दौरान नैनवां थाना प्रभारी महेंद्र सिंह यादव सहित नैनवां थाने का पुलिस जाता मौजूद रहा।