कोटा. कनवास कस्बे में एस.बी.जी.एम स्कूल मे शारदीय नवरात्रा मे शक्ति की आराधना के साथ ही कस्बे मे डांडिया की खनक से मां भगवती को रिसोन के लिए स्कूल के नन्हे- मुझे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। खेल मैदान में आयोजित ड़ाड़िया उत्सव में बच्चो और कपल्स ने रंग बिरंगी गुजराती पोशाक मे डांडिया खनकाते हुए गरबा किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल व विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब विमल चंद जैन, भज्ञदत्त हाड़ा, एडवोकेट त्रिलोक विजय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती की महा-आरती के साथ किया गया। जिसमे सभी बालिकाओ ने आरती की। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक अनिल नंदवाना ने सभी अतिथियो का माल्यार्पण, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। बच्चो द्वारा मां काली, महिषासुर वध, श्रीरामजन्म, नवदुर्गा स्वरूप बन कर स्टेज परफोर्मेंस दी तथा अनेक राउण्ड मे सामुहिक गरबा किया। एसडीबीजीएम में हुए डांडिया प्रोग्राम में  दर्शको ने सराहना की। इस अवसर पर पूनम धनवानी, अल्का नंदवाना, दीक्षा शर्मा, देवेश सुमन राघवेन्द्र नंदवाना, लोकेश सोनी, गोवर्धन रघुवंशी, पारस जैन, हिंमाशु सोनी, धीरज अबीद सहित कई दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योगिता मेम द्वारा किया गया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं